भीलवाड़ा में बोले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री- सनातन बोर्ड का गठन हो और वक्फ बोर्ड बंद हो

Friday, Nov 08, 2024-02:16 PM (IST)


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों राजस्थान के भीलवाड़ा में है। भीलवाड़ा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म से राजनीति चलती है, ना कि राजनीति से धर्म। उन्होंने आगे कहा कि दुर्भाग्य है कि हमारे नेता धर्म से राजनीतिक रोटियां सेकते हैं। हम किसी पार्टी के सहयोगी नहीं है। हमारी पार्टी तो बजरंग बली है, जिसका चिह्न घोटा है।

'सनातन बोर्ड का गठन हो और वक्फ बोर्ड बंद हो'

दरअसल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भीलवाड़ा के हरणी महादेव रोड स्थित रामेश्वरम में गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हुए थे। जहां उन्होंने यह बात कही। वहीं शास्त्री ने सनातन धर्म पर बात करते हुए कहा कि वे सनातन और हिंदुओं को जगाने के कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए €क्योंकि वक्फ बोर्ड देशभर में जमीनें हड़प रहे हैं। वक्फ बोर्ड बंद होने चाहिए।

हम सीमा और हसीनाओं को सुरक्षित रखते हैं- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने ताकि उसको अधिक अधिकार मिल सके। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा कि अन्य देशों से हिंदुओं को भगाया जाए तो वे लोग भारत में आकर रह सके। बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना भारत में रह रही हैं, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि-हमारा देश भी बड़ा अद्भुत है। हम सीमा और हसीनाओं को सुरक्षित रखते हैं।

कोई हमारी बहन-बेटियों को छेड़ेगा, तो छोड़ेंगे नहीं

वहीं इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लव जिहाद के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में लव जिहाद एक बड़ा मुद्दा है। कोई बहन-बेटियों को छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह 2010 का नहीं बल्कि 2024 का भारत है। अब हिंदू जाग गया है। हिंदू और हिंदुस्तानी होने पर गौरव करना चाहिए। जात-पांत मिटानी है। शस्त्र के बाद शास्त्र की रक्षा करें। परिवार, संस्कृति और संतों की रक्षा करना का दायित्व सबका है।


Content Editor

Ishika Jain

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News