बानसूर में युवक के साथ दिनदहाड़े मारपीट का Video Viral |
Thursday, Mar 16, 2023-01:12 PM (IST)

बानसूर के एक युवक के साथ पनियाला के समीप जय सिंह पुरा गांव में कुछ बदमाशों ने लाठी डंडों से जमकर बेरहमी से मारपीट की,और मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल किया। वही युवक को अधमरा कर बदमाश फरार हो गए।
घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार सुधीर जाट (28) पुत्र बनवारी जाट को बदमाश बुधवार साढ़े तीन बजे जन्मदिन मनाने की कहकर गाड़ी में बिठाकर ले गए थे। वहीं पनियाला के समीप जय सिंह पुरा गांव में ले जाकर बदमाशों ने युवक के साथ लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट की। वहीं युवक बदमाशों से रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन बदमाश लगातार युवक पर लाठी डंडों से बेरहमी से मारपीट करते रहें। वहीं बदमाशों ने परिजनों को ऑनलाइन मारपीट का वीडियो भेजकर दिखाया।
वही वीडियो की लोकेशन के आधार पर परिजन मौके पर पहुंचे। जहां युवक को बेहोशी की हालत में कोटपूतली अस्पताल लेकर आए। जहा युवक का इलाज़ जारी है। वही घटना को लेकर बानसूर थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।