एनी बेसेंट छात्रावास की अनूठी पहल, अब प्रमाण पत्र पर पिता के साथ माता का नाम भी होगा अंकित

2/26/2024 7:04:32 PM

जयपुर, 26 फरवरी 2024 । महारानी महाविद्यालय के एनी बेसेंट छात्रावास में एक बहुत ही अच्छा नवाचार किया गया । अवसर था छात्रावास में आयोजित धन्यवाद पार्टी का । जिसमें फर्स्ट ईयर की छात्राओं द्वारा अपने सीनियर्स के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए कई सारी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। वहीं वार्डन डेजी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेता अपूर्वा सिंह रही और कार्यक्रम की अध्यक्षता महारानी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.निमाली सिंह ने की । इस अवसर पर छात्रावास द्वारा कुछ छात्राओं को प्रशंसा पत्र भी दिए गए । जिन्होंने छात्रावास की विभिन्न गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई थी | इन सर्टिफिकेट्स की ख़ास बात ये थी कि इस पर पिता के साथ-साथ छात्राओं की माता का नाम भी अंकित था। महिला छात्रावास होने के नाते हमारी यह जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि हम महिलाओं को समाज में उनका सम्मानजनक स्थान दिलाने में अपना हर संभव प्रयास करें । इसी दिशा में यह छोटा सा कदम है जो औरतों की समानता का एक नैरेटिव सेट करेगा । वार्डन डॉ.डेजी शर्मा ने बताया कि हर बड़े बदलाव की शुरुआत एक छोटे कदम से होती है और महारानी महाविद्यालय के एनी बेसेंट छात्रावास का यह कदम महिला की सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करने में निश्चित रूप से महत्वपूर्ण साबित होगा ।  

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अपूर्वा सिंह ने वार्डन डेजी शर्मा की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी को महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए अपना-अपना प्रयास जारी रखना चाहिए । यह अमृत काल का समय है जिसको महिलाओं की भागीदारी के बिना निश्चित मुकाम पर पहुंचाना मुश्किल है। साथ ही कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर निमाली सिंह ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए छात्राओं को दूसरी महिलाओं का ढाल बनने, उनकी शक्ति बनने का संदेश दिया। इस सांस्कृतिक संध्या में कई नृत्य, खेल और मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्राओं द्वारा छात्रावास के स्टाफ का भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया जो दिन-रात कड़ी मेहनत करके छात्रावास को एक परिवार की भांति संजोकर रखते हैं । अंत में वार्डन डेजी शर्मा की ओर से सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।  

Afjal Khan

Advertising