उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 अवैध पिस्टल और 13 कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Monday, Dec 02, 2024-02:08 PM (IST)

उदयपुर : उदयपुर शहर के सुखेर थाना पुलिस ने एसओजी और एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में 9 अवैध पिस्टल और 13 कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस यह जानने में जुटी है कि आखिर ये हथियार किस उद्देश्य से उदयपुर लाए गए थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है, लेकिन अब तक इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तौसिफ और एजाज मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के निवासी हैं। आरोपियों ने रतलाम से अवैध पिस्टल मंगवाकर इनका इस्तेमाल शहर में आपराधिक गतिविधियों के लिए करने की योजना बनाई थी। तौसिफ मल्लातलाई इलाके में अपनी बहन के घर ठहरा हुआ था, जहां से उसने एजाज के साथ मिलकर हथियार मंगवाए थे। एजाज को चार पिस्टल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया, जबकि तौसिफ से पांच पिस्टल बरामद की गई। 

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी अवैध हथियारों की आपूर्ति में शामिल रहे थे और एटीएस द्वारा पकड़े गए कुछ अन्य आरोपियों को भी हथियार सप्लाई किए थे। पुलिस का कहना है कि ये पिस्टल बिल्कुल नई थीं और अब तक इनका इस्तेमाल नहीं किया गया था।

पुलिस का मानना है कि रतलाम, जावरा और खरगौन जैसे इलाके अवैध हथियारों की तस्करी के मुख्य स्रोत रहे हैं। अब पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि ये हथियार किस उद्देश्य से लाए गए थे।


Content Editor

Ishika Jain

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News