अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार |
9/23/2023 5:39:08 PM

नागौर जिले की मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया है। साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों को मेड़ता सिटी क्षेत्र से पकड़ा गया है।
मेड़ता सिटी थाना सीआई प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि रात साढ़े 8 बजे करीब हेड कांस्टेबल सीताराम मय जाब्ता गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस की ओर से लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों के पास से एक अवैध पिस्टल और एक कारतूस बरामद कर IPC की धारा 3/25 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने इस मामले में ब्यावर जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र की रायपुर तहसील के बिलाता का बाड़िया हाल ढोसला बाडिया जग्गा, जालिया- 1, थाना सदर ब्यावर निवासी योगेश (25) पुत्र नारायणलाल भांड और मेड़ता सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के कलरू गांव निवासी सहदेव (19) पुत्र मनोहरराम जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आरोपी योगेश के कब्जे से एक अवैध पिस्टल और आरोपी सहदेव के कब्जे से एक अवैध कारतूस बरामद किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bad Luck को Good Luck में बदल देती है ये माला, 1 बार अवश्य पहन कर देखें

कहां हुई चूक, कौन है हार का जिम्मेदार, 5 दिसंबर को कांग्रेस की अहम बैठक

Telangana Assembly Elections: कांग्रेस सदस्यों ने विधायक दल के नेता को चुनने का जिम्मा खरगे को सौंपा

जयराम रमेश का दावा, चुनावी नतीजों से निराश नहीं, जल्द लोकसभा की चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे