रामगढ़ मोड़ कट बंद होने से बढ़ी ट्रैफिक परेशानी, व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने किया पुनः खोलने की मांग

Wednesday, Jul 16, 2025-08:23 PM (IST)

जयपुर | रामगढ़ मोड़ से जलमहल की ओर जाने वाले मार्ग पर वर्षों से चालू 150 से 200 मीटर लंबे यू-टर्न कट को प्रशासन द्वारा बंद कर देने के फैसले ने स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और टूरिस्टों के सामने एक नई यातायात समस्या खड़ी कर दी है। नागरिकों का कहना है कि इस कट के बंद होने से न केवल ट्रैफिक का दबाव बढ़ा है, बल्कि गलत दिशा में वाहन चलाने की घटनाएं भी बढ़ गई हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।

 क्या है मामला?

रामगढ़ मोड़ लाल बत्ती से जलमहल की ओर करीब 100 मीटर पहले स्थित इस कट से हर दिन सैकड़ों वाहन यू-टर्न लेकर अपनी कॉलोनियों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर पहुंचते थे। अब यह मार्ग बंद होने के कारण वाहन चालकों को कई किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस कट की चौड़ाई इतनी थी कि बसें भी आसानी से यू-टर्न ले पाती थीं। लेकिन अब गलत दिशा में वाहन निकालने की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रशासन द्वारा लगाए गए एंगल्स को भी वाहन चालक हटाकर अपने वाहनों को निकालने की कोशिश करते हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

 दुर्घटनाओं और अव्यवस्था का खतरा

इस क्षेत्र में पहले ही आमेर रोड से आने वाले ट्रैफिक का दबाव अत्यधिक है, ऐसे में इस कट के बंद होने से लाल बत्ती पर भीड़ बढ़ रही है। शुक्रवार के दिन पास की मस्जिद में बड़ी संख्या में नमाजियों की भीड़ होती है, जिससे सड़क पर दुर्घटना की संभावना और बढ़ जाती है।

 स्थानीय मांगें और पूर्व प्रयास

स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने पहले भी पुलिस प्रशासन, JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण), विधायक एवं शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर इस कट को पुनः खोलने की मांग की थी। हाल ही में कुछ प्रिंट मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस कट को बंद करना अव्यवहारिक बताया गया है।

निवासियों का कहना है कि रामगढ़ मोड़ से जोरावर सिंह गेट तक की सड़क संकरी है, लेकिन वहाँ भी दस कट खुले हैं, तो इस व्यापक यू-टर्न कट को बंद करने का कोई तर्क नहीं बनता।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News