बदले मौसम से पर्यटकों ने माउंट आबू का किया रुख |

12/1/2023 2:53:04 PM

हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले दोनों दो दिन तक हुई बारिश से अब बदले मौसम से स्थानीय लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखा जा रहा है और लोग सर्दी से घरों से देरी से बाहर भी निकलते देखे गए और माउंट आबू में घूमने आने वाला पर्यटक भी चल रही सर्द हवाओं से होटल में दुबने को मजबूर देखे गए.. बारिश के बाद जहां आज भी आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है.. तो कभी आसमान मे बादलो के बीच लुकाछिपी व धूप खेलने का जो दोर है वह भी देखा जा रहा है.. पर्यटक व स्थानीय लोग धूप खिलने के साथ लोग धूप सकते हुए भी देखेंगे गए |

माउंट आबू में लगातार बदलते मौसम से देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटकों ने बड़ी संख्या में माउंट आबू का रुख किया है और मौसम के बीच पर्यटक नक्की झील में नौकायन कर खूबसूरत फिजाओं के बीच सुंदर नजारे कैमरे में भी कैद करते  नजर आए..क्योंकि माउंट आबू में इस मौसम में घूमने आने वाला पर्यटक अपने आप को काफी उत्साहित व रोमांचित देखा जा रहा है |

यहां पर मौसम के बीच जो पर्यटक पर्यटन स्थल के तमाम इलाकों में घूमने का आनंद लेते हैं और वाकई इस मौसम में तमाम इलाकों में घूम कर काफी कुछ अलग ही पर्यटक महसूस करता है.. खासकर ऐसे मौसम में यहां पर देखने को लेकर अब पर्यटक भी इस बदले मौसम से तमाम इलाकों में भ्रमण कर अपने को आनंदित महसूस कर रहे हैं..माउंट आबू मे अचानक सर्दी के बढने से नेपाल मार्केट मे ओर अन्य जगहो पर लगी ऊनी कपडों की दुकान पर गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढी गई है..वहीं घूमने आने वाले पर्यटक व स्थानीय लोग भी अब ऊनी वस्त्रो की बड़ी संख्या में खरीदारी कर रहे हैं..जिसको लेकर के माउंट आबू में इस पल पल बदले मौसम के बीच विभिन्न इलाकों में घूम कर आए पर्यटकों से हमारे संवाददाता मगन प्रजापत ने माउंट आबू में घूमने आने वाले पर्यटक को से की बातचीत | 

सिरोही जिला कलेक्टर डां भंवरलाल ने जिले के पर्यटन स्थल और सबसे उंचे शहर माउंट आबू में अचानक बड़ी सर्दी को लेकर प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं..जिसको लेकर के उपखंड अधिकारी सिद्धार्थ पालानाचामी के निर्देश पर..नगर पालिका आबूपर्वत आयुक्त रामकिशोर के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं..साथ ही सर्दी के चलते नगर पालिका की ओर से रैन बसेरे की उचित व्यवस्था कर तमाम व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और रैन बसेरे में आने वाले लोगों को अच्छी सुलभ सुविधा को लेकर पालिका प्रशासन भी अब मुस्तैद हो गया है.. साथी माउंट आबू में अब अचानक बड़ी सर्दी से पर्यटकों की आवाज आई भी बढ़ने लगेगी उसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था और पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी डीएसपी अचल सिंह और थाना अधिकारी को भी निर्देश दे दिए गए है |

आपको बता दे की सर्दीयों के दिनों में राजस्थान के काश्मीर कह जाने वाले माउंट आबू हमेशा सर्दियों के दिनो मे सुर्खियों में रहता है और यहां पर जिसे जिसे सर्दी भी बढ़ेगी तो खुले मैदाने व घरों मे रसखे बर्तनों व अन्य इलाकों में बर्फ ही बर्फ जमती हुई देखी जाएगी.. जिसको लेकर के पर्यटक भी बड़ी संख्या में माउंट आबू पहुंचते हैं और बर्फ को देखने के लिए पर्यटक भी इस मौसम का इंतजार में भी जरूर रहते हैं | 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News