"राजस्थान विधानसभा बजट सत्र: आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का अंतिम दिन, सीएम भजनलाल शर्मा देंगे जवाब !"

Friday, Feb 07, 2025-10:13 AM (IST)

जयपुर, 7 फरवरी 2025 । राजस्थान विधानसभा की 16वीं विधानसभा के तीसरे बजट सत्र में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा का अंतिम दिन है। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पहले अपनी बात रखेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से जवाब देंगे।

आज की कार्यवाही में उच्च शिक्षा, कृषि, शिक्षा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जल संसाधन, नगरीय विकास, और सहकारिता विभाग से जुड़े सवाल-जवाब होंगे। इसके साथ ही सदन के पटल पर विभिन्न विभागों की अधिसूचनाएं भी रखी जाएंगी, जिनमें:

वित्त विभाग की 6 अधिसूचनाएं
गृह विभाग की 7 अधिसूचनाएं
आपदा प्रबंधन की 4 अधिसूचनाएं

इसके अलावा, कई एनुअल रिपोर्ट्स भी सदन में प्रस्तुत की जाएंगी, जिनमें शामिल हैं:

राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन
बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी
पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति
चिकित्सा शिक्षा विभाग
सभापति केसाराम चौधरी इन प्रतिवेदनों को सदन के पटल पर रखेंगे।

साथ ही, विधायक छगन सिंह राजपूत एक याचिका पेश करेंगे, जिसमें ग्राम देलदरी में पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की जाएगी। दूसरी ओर, विधायक हंसराज मीणा एक याचिका प्रस्तुत करेंगे, जिसमें कालीसिल नदी से पानी लिफ्ट कर सपोटरा के बांधों में पानी लाने की मांग की जाएगी।

आज का दिन सदन में महत्वपूर्ण रहेगा, जहां सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस होने की संभावना है। इस बहस से कई अहम मुद्दों पर सरकार की नीति और दृष्टिकोण सामने आएंगे।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News