नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने की भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना
Tuesday, Jul 08, 2025-08:08 PM (IST)

अलवर, 8 जुलाई 2025। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भगवान जगन्नाथ मंदिर, रूपबास, अलवर के वार्षिक मेले में पहुंचकर प्रभु की पावन शरण में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
जूली बोले, रूप हरि मंदिर में भगवान जगन्नाथ के विष्णु अवतार, जानकी जी और सीताराम जी की अलौकिक दिव्य मूर्ति के दर्शन कर मन आत्मिक शांति और भक्ति भाव से भर उठा, शंखध्वनि, घंटियों की गूंज और भक्तों के हरिनाम संकीर्तन की भक्ति में ऐसा लगा मानो स्वयं वैकुंठ पृथ्वी आ गए ।
उन्होंने कहा कि अलवर में धार्मिक आस्था का यह अद्भुत संगम है। जगन्नाथ प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है, कि वे हम सब पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखें, जन का कल्याण करें और समाज में सद्भाव व शांति का संचार करें।
उन्होंने कहा कि जगन्नाथ जी का मेला अपनी वार्षिक रथ यात्रा उत्सव के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें भगवान जगन्नाथ को इंद्र विमान रथ में ले जाया जाता है। रथ यात्रा पुराने अलवर शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरती है, जिसे बड़ी संख्या में लोग इसे देखने के लिए उमड़ पड़ते हैं।
इस अवसर पर पूर्व डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, हरिशंकर रावत,छंगामल लखेरा, रामगोपाल सोनी, सुनील पाटोदिया, रिपु दमन गुप्ता, जेडी आर्यन,भगवान सहाय, दौलत, सोनू गोपालिया,राजेश सैनी, सुभाष बसवाल,धर्मराज मीणा, हरकेश मीणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।