सेशन कोर्ट को उड़ाने की धमकी, ATS और बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा !

Tuesday, Jul 01, 2025-03:46 PM (IST)

जयपुर सेशन कोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित सेशन कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। धमकी मिलते ही पुलिस, एटीएस (ATS), बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।

कोर्ट और आसपास का इलाका सील
बम की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर और उसके आसपास के इलाके को घेराबंदी कर सील कर दिया है। कोर्ट में आने-जाने वाले सभी लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। फिलहाल कोर्ट परिसर से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मौका नहीं है जब जयपुर की अदालत को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इससे पहले मई 2025 में भी फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट को इसी तरह की धमकी भरे ईमेल मिले थे, हालांकि जांच के बाद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई थी।

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
इस ताजा घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई हैं। सूत्रों के अनुसार, मेल की लोकेशन और आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की प्रक्रिया जारी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही इस शरारतपूर्ण और कानून के खिलाफ हरकत को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।

एहतियात के तौर पर हाई अलर्ट
कोर्ट परिसर की सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News