मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संदेश में प्रदेशवासियों के लिए कुछ खास

Tuesday, Dec 31, 2024-11:36 PM (IST)

CM Bhajan Lal Sharma - यह पत्र आपके प्रति मेरे आभार और आगामी समय के लिए नई ऊर्जा के साथ किए गए संकल्पों का प्रतीक है। कैलेण्डर वर्ष 2024 हमारे देश और प्रदेश के लिए अनेक उपलब्धियों और गर्व के क्षणों से भरा रहा। यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। इस वर्ष 500 वर्षों का लंबा संघर्ष समाप्त हुआ, जब भगवान श्रीराम अयोध्या के अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए। देशवासियों की तरह मेरा भी यह सपना था, और मुझे गर्व है कि मैं मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सका। यह क्षण मेरे जीवन का अविस्मरणीय अनुभव था।

राजस्थान के लिए भी 2024 उपलब्धियों का वर्ष रहा। ईआरसीपी (पीकेसी) लिंक परियोजना की सौगात, जिसका प्रदेशवासी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, हमें इस वर्ष प्राप्त हुई। देवास परियोजना का काम हाथ में लिया गया। यमुना जल समझौते ने शेखावाटी क्षेत्र के लोगों के दशकों के इंतजार को समाप्त किया। ये परियोजनाएं हमारे प्रदेश के विकास और जल संकट के समाधान में मील का पत्थर साबित होंगी। सरकार बनते ही हमने भर्ती माफिया तंत्र का अंत करने के लिए कठोर कदम उठाए और पेपरलीक के अभिशाप से युवाओं को मुक्ति दिलाई। हमने पेपरलीक मुक्‍त परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया। पहली बार भर्ती परीक्षाओं का 2 साल का कैलेंडर जारी कर, युवाओं को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के माध्यम से रोजगार प्रदान किए। पेरिस पैरालंपिक में हमारे प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने भाग लिया और तीन पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया।

किसानों को सम्मान निधि की बढ़ी हुई किस्तें सीधे उनके खातों में स्थानांतरित की गईं। मातृवंदन योजना के तहत साढ़े चार लाख महिलाओं को सहायता, एक हजार नए आंगनबाड़ी केंद्र और बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना शुरू की गई। हमने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा पूरा किया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, माँ वाउचर योजना और रामाश्रय वार्ड की स्थापना से हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में नए मानदंड स्थापित किए। राज्य सरकार ने 35 हजार जरूरतमंदों को जमीन के पट्टे दिए, 1 लाख 80 हजार घरों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की और 10 लाख परिवारों को पेयजल कनेक्शन दिए।

इसी साल राजस्‍थान ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सफल आयोजन किया, जिसमें 35 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। यह प्रदेश के औद्योगिक विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान करेगा। हमने अपने किसान भाइयों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्‍ध करवाने का संकल्‍प किया है। इसके लिए ऊर्जा क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड़ रुपये के एमओयू कर हमने राजस्थान को बिजली उपलब्धता में आत्मनिर्भर बनाने की नींव रखी है। सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्‍थान देश का अग्रणी प्रदेश बना है। हमने 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस हाइवे बनाने का निर्णय लिया, जो प्रदेश के विकास को नई दिशा देंगे। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और नीतियों ने विकसित राजस्थान 2047 के लक्ष्य को हासिल करने की नींव रखी है।

प्रिय प्रदेशवासियो, आपने विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को विजयी बनाकर हमारी विकासपरक नीतियों पर विश्वास जताया है। इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। वर्ष 2025 में हम नई ऊर्जा, नए संकल्प और नए उत्साह के साथ विकसित राजस्थान की ओर अग्रसर होंगे। मैं विश्वास करता हूं कि आने वाला वर्ष भी उपलब्धियों से भरा रहेगा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News