युवा नेता नरेश मीणा की गिरफ्तारी से छात्र संगठन में आक्रोश व्याप्त, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

9/18/2023 6:11:22 PM

दौसा। बारां जिले में नरेश मीणा की गिरफ्तारी को लेकर प्रदेशभर में जगह-जगह पर धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं अब दौसा में भी कलेक्ट्रेट पर भाजपा के जिला एसटीएसटी जिला अध्यक्ष दौलत राम मीणा के नेतृत्व में आज छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया। पूर्वी नहर परियोजना की प्रदेशाध्यक्ष अनीता बैपलावत ने कहा कि नरेश भाई ने बारां में किसानों के हित में आवाज उठाई थी और राज्य सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी रिहाई नहीं हुई तो सभी मिलकर बड़ा आंदोलन करेंगे। 

हाड़ौती के युवा नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद अब नरेश को रिहा करने की मांग को लेकर दौसा कलेक्ट्रेट पर युवाओं ने प्रदर्शन किया और जल्द रिहा करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। युवा मुरारी मीणा मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यूथ लीडर नरेश मीणा 36 कौम के नेता है और पिछले काफी समय से हाड़ौती क्षेत्र में किसानों की समस्या को लेकर नरेश मीणा आवाज उठा रहे हैं। मुरारी ने आगे कहा कि युवा नेता नरेश मीणा झूठे केस लगाकर जेल भेजा गया है। 
 

Afjal Khan

Advertising