लोकतंत्र के दीवार तभी मजबूत होगी जब सभी की भागीदारी रहेगी

10/13/2023 9:39:54 PM

झालावाड़। स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए मिनी सचिवालय परिसर में आज शुक्रवार 4 बजे लोकतंत्र की दीवार के माध्यम से स्वीप अभियान के माध्यम से महिला शिक्षण विहार समेत अन्य शिक्षण संस्थानों के करीब 100 से अधिक स्टूडेंट्स को मतदान करने और अपने परिजन और पड़ोसियों से को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई।

       प्रशिक्षु आईएएस शुभम भेसारे ने मौजूद स्टूडेंट को बताया कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब सभी लोग मतदान करेंगे। मतदान को लेकर उन्होंने स्टूडेंट को जागरुक करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने में अपनी भूमिका निभाए। इस दौरान शिव अभियान के सह प्रभारी जीतमल नागर ने स्टूडेंट्स को चुनाव से जुड़े एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रशासन की ओर से लोकतंत्र की दीवार मजबूत करने के लिए लगाए गए हस्ताक्षर बैनर पर सभी बच्चों ने बच्चों और अन्य अधिकारियों ने मतदान के प्रति जागरूक करने और जिम्मेदारी निभाने के लिए अपनी प्रतिक्रिया देकर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर डीईओ हरिशंकर शर्मा, एडीईओ हेमराज पारेता, नायब तहसीलदार कनीजा, महिला शिक्षण विहार की प्रभारी सुंदरी जैन समेत अधिकारी और कार्मिक मौजूद रहे।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News