बाघिन एरोहेड की मौत की खबरों पर लगा पूरी तरह विराम ! , वन विभाग ने जारी किए बाघिन एरोहेड व उसके शावकों के फोटो

Tuesday, Nov 05, 2024-07:53 PM (IST)

वाई माधोपुर, 4 नवंबर 2024। रणथंभौर टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन ऐरोहेड की मौत की झूठी खबरों को लेकर पिछले कुछ दो तीन दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है । बाघिन एरोहेड टी 84 की मौत की अफवाह को लेकर कुछ मीडिया चैनलों द्वारा भी अपुष्ट खबरे चलाई गई । लेकिन रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड बिल्कुल ठीक है और जिंदा है । आज वन विभाग की टीम को बाघिन और उसके तीनों शावक रणथंभौर में सकुशल विचरण करते नजर आए। जिसके बाद वन विभाग द्वारा बाघिन के वीडियो जारी किए गए और बाघिन की मौत को लेकर चल रही अफवाह एंव अपुष्ट खबरों का खंडन किया गया । 

जानकारी के मुताबिक आज वन विभाग की टीम सुबह रणथंभौर के जंगल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान वनकर्मियों को बाघिन टी-84 ऐरोहेड नजर आई। बाघिन के साथ उसके तीनों शावक भी दिखाई दिए। इस दौरान वन्यकर्मियों ने बाघिन एंव उसके शावकों का वीडियो बनाया और उच्च अधिकारियों को भेजा, वन विभाग द्वारा बाघिन एंव उसके शावकों के वीडियो रिलीज कर बाघिन की मौत की अफवाह का खंडन किया गया है । वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघिन टी 84 ऐरोहेड व उसके तीनो सकुशल और स्वस्थ हैं। 

गौरतलब है कि हाल ही में एक दो दिन पहले अचानक बाघिन ऐरोहेड की मौत की खबरें आने लगी थी‌। हालांकि वन विभाग द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की थी, लेकिन सोशल  मीडिया पर लोग ऐरोहेड को श्रद्धांजलि दे रहे थे ,वही कुछ मीडिया चैनलों द्वारा भी बाघिन की मौत की अपुष्ट खबरें प्रसारित की गई थी । जिसके बाद अब बाघिन ऐरोहेड का वीडियो सामने आया है। जिसमें बाघिन अपने शावकों के साथ रणथंभौर के जंगलों में विचरण करती नजर आ रही है । वीडियो सामने आने के बाद बाघिन ऐरोहेड की मौत की अफवाहों पर विराम लग गया है। 

बता दें बाघिन ऐरोहेड पिछले जुलाई माह में मां बनी थी। बाघिन 25 जुलाई 2023 को तीन शावकों के साथ दिखाई दी थी। बाघिन की उम्र करीब सवा दस साल है और बाघिन अब तक चार बार मां बन चुकी है। बाघिन चार बार में 10 शावकों को जन्म दे चुकी है। फिलहाल बाघिन अपने चौथे लिटर के तीनों शावकों को वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग दे रही है। कुल मिलाकर रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन टी 84 एरोहेड जिंदा है और सकुशल है । जो वन्यजीव प्रेमियों के लिए खुशी की खबर है ।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News