बदमाशों ने लाइब्रेरी से बुलाकर युवक से की मारपीट, बेहोश होने तक करते रहे पिटाई, बदमाशों को क्यों नहीं है पुलिस का खौफ ?
Sunday, Aug 25, 2024-05:25 PM (IST)
दौसा, 24 अगस्त 2024 । गुर्जर नहीं हूं बैरवा हूं, मुझे क्यों मार रहे हो यह तो बता दो...यह पूरा घटनाक्रम देलाड़ी गांव का है । जहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को अज्ञात बदमाश मारपीट कर बेहोश होने पर छोड़ भागे । अब ऐसा लगता है कि बदमाशों को पुलिस का खौफ ही नहीं रहा, इसलिए जिले में लगातार अपराध पनपने लगा है ।
बैरवा को गुर्जर बता कर अज्ञात बदमाश मारपीट कर छोड़ भागे
घायल छात्र नेमीचंद बैरवा की माने तो उसे कुछ अज्ञात बदमाश उस समय मारपीट कर बेहोश होने पर छोड़ भागे, जब वह लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था । नेमीचंद ने बताया कि एक अज्ञात लड़का लाइब्रेरी के अंदर आया और उसे बुलाकर बाहर ले गया, जहां पहले से तैयार कुछ लोगों ने यह कहते हुए 'यही है वो'और पड़ोस की दुकान पर पहले से रखी लाठी-डंडे लाकर उसके साथ मारपीट करने लगे । और अधमरा करके छोड़ भागे ।
वही नेमीचंद के मुताबिक वह उन बदमाशों को नहीं जानता और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है, लेकिन कुछ अज्ञात बदमाश उसके साथ मार पिटाई कर छोड़ गए । इसके बाद बेहोशी की अवस्था में उसे राजकीय उप जिला अस्पताल बांदीकुई में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार है ।
इस घटना से गुस्साए लोग पीड़ित के परिजन और घायल छात्र को कोलवा थाने पर लेकर पहुंचे । जहां बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने बदमाशों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। कोलवा थानाधिकारी अजय सिंह शेखावत ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, युवक से मारपीट करने वाले 5 लोग नामजद आरोपित है । जांच जारी है । पुलिस मामले में लगातार दबिश दे रही है, जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी होगी । हालांकि घायल युवक का मेडिकल कराया गया है, प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डाक्टरों ने छुट्टी दे दी है ।
इस घटना के बाद थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने बताया कि छात्र नेमीचंद बैरवा सीधा इंसान है, इसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है और बैरवा बास का निवासी है। जब यह लाइब्रेरी में पढ़ रहा था, तब कुछ अज्ञात लोगों ने इसे बाहर बुलाया और 15 से 20 मिनट तक इससे बात करने के बाद अचानक यह कहते हुए हमला कर दिया कि यही है, इसे मारो तो उसने कहा मैं बेरवा हूं गुर्जर नहीं । इसके बावजूद भी बदमाश रुके नहीं और उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए । अब हम लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्दी से जल्दी और कठोर कार्रवाई उन अज्ञात बदमाशों पर करें, जिससे इस तरह की घटना फिर नहीं दोहराई जा सके ।