चिकित्सा विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लिए सैंपल |

10/13/2023 5:56:36 PM

सवाई माधोपुर । शुक्रवार को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला कलेक्टर  के निर्देशन में मुख्यालय पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही चिकित्सा विभाग व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में की गई। कार्यवाही में प्रशिक्षु आरपीएस मनीषा मीना, उनकी टीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना व खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह, वेदप्रकाश पूर्वीया मौजूद रहे।

अवधिपार व कीड़े लगी मिठाइयां करवाई नष्ट

दल द्वारा राहुल मावा भंडार में अवधिपार 30 किलो रसगुल्ले व अवधिपार कीड़े लगा हुआ 22 किलो मिल्क केक मौके पर ही नष्ट करवाया गया। साथ ही बालाजी मावा भंडार से घी का सैंपल, विजय मावा से मावा, गणेश दूध डेयरी से घी, जैन ट्रेडर्स से मावा व पनीर के सेम्पल लिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धर्मसिंह मीना ने बताया कि त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है। ताकि जिलेवासियों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके। त्योहारों और आने वाले शादियों के सीजन को देखते हुए ये अभियान जारी रहेगा और मिलावटखोरों पर विभाग की नजर रहेगी।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News