नगर परिषद ने की कोर्ट के आदेशों की अवहेलना, अवैध दुकान बता हटाया अतिक्रमण
Tuesday, Nov 12, 2024-08:50 PM (IST)
अजमेर/पुष्कर, 12 नवंबर 2024 । पुष्कर मेले के दौरान दो दिन पूर्व कपालेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर लगाए गए मेगा ट्रेड फेयर को नगर परिषद ने अवैध करार देते हुए हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया था । जिसके चलते राजस्थान सहित देश के कई शहरों से आए सैकड़ों दुकानदार न सिर्फ बेरोजगार हो गए थे, बल्कि उन्हें लाखों रुपयों का आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा था ।
इस घटना को हुए 48 घंटे भी नहीं बीते कि एक बार फिर पुष्कर नगर परिषद के कार्मिकों ने कपालेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर बीते कई सालों से व्यवसाय कर रहे दुकानदारों, रेस्टोरेंट संचालकों सहित अन्य व्यापारियों को सामान हटाने की चेतावनी दे दी गई । व्यापारियों की माने तो कार्मिकों ने उन्हें कहा कि यदि समय रहते यहां से सामान नहीं हटाया गया तो तोड़फोड़ के दौरान होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं दुकानदारों की होगी ।
परिषद कर्मचारियों द्वारा दी गई इस चेतावनी के बाद एक और जहां सभी दुकानदारों के माथे पर चिंता की लकीरें उभर गई, तो वहीं दूसरी ओर कपालेश्वर महादेव मंदिर के महंत सिवानंद गिरी महाराज ने आनन-फानन में पत्रकार वार्ता आयोजित कर परिषद प्रशासन द्वारा उनके साथ अन्याय किए जाने के आरोप लगाए ।
कपालेश्वर मंदिर के महंत सेवा नन्द गिरी ने बताया कि मेले में प्रशासन द्वारा मंदिर की देख रेख, पूजा पाठ, साधु संतों के गौशाला का खर्चा दुकानों के माध्यम से मेले में होने वाली आवक पर अस्थाई दुकानों को हटाकर कर जबरन परेशान किया जा रहा है । सेवा नन्द गिरी ने कहा कि न्यायालय के यथास्थिति रखने और इस्तेमाल करने के आदेश की पालना को नगर परिषद् के अधिकारी दरकिनार कर मेले में लगी अस्थाई दुकानों को हटाकर परेशान किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में और भी अस्थाई दुकानें लगी हैं, लेकिन मेरे मंदिर क्षेत्र से दुकानें हटाई जा रही हैं और परेशान किया जा रहा है।