तीन दिन से लापता युवक का पांचना बांध में मिला शव, 68 घंटे सिविल डिफेंस की टीम को मिली सफलता
Thursday, Nov 21, 2024-02:12 PM (IST)
करौली, 21 नवंबर 2024 । पांचना बांध में रविवार को गायब हुए लापता युवक का शव आखिरकार मिल ही गया । सिविल डिफेंस की टीम को तीन दिन के कड़े रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सफलता मिल गई । मृतक युवक शशांक उर्फ मंटूरी शर्मा पुरानी कलेक्ट्रेट का निवासी बताया जा रहा है ।
बता दें कि शशांक रविवार को रात आठ बजे अचानक से लापता हो गया था, जिसके बाद परिजनों ने करौली सहित अन्य स्थानों पर तलाशना शुरू कर दिया । उस दौरान वो नहीं मिला तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी । पुलिस को तलाशी के दौरान बाइक हिंडौन करौली पांचना पुल के पास मिली । इसके बाद पुलिस ने शक के दायरे में सिविल डिफेंस की टीम को जानकारी दी, तो सिविल डिफेंस ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर 68 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पांचना बांध से निकाल लिया ।
इस दौरान पुलिस प्रशासन ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया । हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया पांचना नदी में कूदने का अनुमान लगाया, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।
बताया जा रहा है कि मृतक शशांक शर्मा उम्र 22 पुत्र घनश्याम शर्मा पुरानी कलेक्ट्री निवासी था । इस मौके पर सिविल डिफेंस इंचार्ज प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सिविल डिफेंस के सदस्य जयदेव, अखलाक, रामअवतार, फरमान, लोकेंद्र, बालकृष्ण, बृजभूषण, पुष्पेंद्र, ऋषि,सैनी ललित, भूपेंद्र तरुण आदि का लगातार सहयोग रहा ।