शिक्षा विभाग में अभियंता का कार्य देख रहे शिक्षक और कृषि अधिकारी होंगे मुक्त, निर्माण कार्य की गुणवत्ता के लिए थर्ड पार्टी निरीक्षण की होगी व्यवस्था

Sunday, Aug 17, 2025-07:04 PM (IST)

कोटा, 17 अगस्त 2025। उदयपुर पी एम श्री विद्यालय के निर्माणाधीन भवन के हादसे के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों और शिक्षा विभाग के कार्मिकों को सहायक अभियंता अथवा कनिष्ठ अभियंता के पद पर नहीं लगने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार शिक्षा विभाग में अभियंता के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे कृषि विभाग के अधिकारियों को भी हटाने के निर्देश दिए गए है। 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि निर्माण कार्यों की गुणवत्त से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरे और गुणवत्ता पूर्ण हो इसके लिए कुशल अभियंताओं को ही नियुक्त किया जाना आवश्यक है। 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा डॉ. अनुपमा जोरवाल को यह भी निर्देश दिए है कि निर्माण कर्ता फर्म को भुगतान से पूरी थर्ड पार्टी निरीक्षण की शर्त टेंडर में जोड़ी जाए। थर्ड पार्टी निरीक्षण की रिपोर्ट के बाद ही ठेकेदार को निर्माण कार्य का भुगतान किया जाए। जिसे की निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। 

थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए पैनल तैयार किया जाएगा जिस में से किन्हीं भी तीन अधिकारियों को थर्ड पार्टी निरीक्षण के लिए भेजा जा सकेगा। ताकि निरीक्षण में पूरी तरह पारदर्शिता और निष्पक्षता  बनाई जा सके।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News