श्रीनाथपुरम स्टेडियम में मॉर्निंग वॉक के लिए बनेगा सिंथेटिक ट्रैक

Saturday, Jan 04, 2025-08:35 PM (IST)

कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को विधायक संदीप शर्मा के साथ श्रीनाथपुरम स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केडीए के अधिकारियों को स्टेडियम में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। बिरला ने सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के आउटर में सिंथेटिक वॉकिंग ट्रैक बनाने के निर्देश दिए। वर्तमान में धावक (स्प्रिंटर)  यहां अभ्यास करते हैं और आमजन भी इसी ट्रैक पर वॉक करते हैं, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होती है। आउटर साइड में वॉकिंग ट्रैक बनने से खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आमजन को भी सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा बिरला ने ट्रैक के मध्य में बने फुटबॉल मैदान की सरफेस को ठीक कर उसे विकसित करने और दर्शकों की सीढ़ियों पर कोटा स्टोन लगाने को कहा। वहीं उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट को भी सिंथेटिक बनाने के निर्देश दिए, क्योंकि वर्तमान में यह कोर्ट सिमेंट का बना हुआ है, जिससे खिलाड़ियों को चोट लगने का खतरा रहता है। इस दौरान केडीए के सचिव कुशल कोठारी, नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अनुराग भार्गव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News