पृथ्वी फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम

Wednesday, Feb 05, 2025-06:59 PM (IST)

जयपुर | जयपुर द्वारा जिले के मौजमाबाद ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोरड़ी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रोशनपुरा , राजकीय प्राथमिक विद्यालय रेटी,राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोगरी, (रसीली), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोगरा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कापड़ियावास कलां में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य द्वारा पृथ्वी फाउंडेशन राजस्थान जयपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया। पृथ्वी फाउंडेशन की अध्यक्ष संजू कुकरेती द्वारा सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए फाउंडेशन की ओर से भविष्य में भी हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर पृथ्वी फाउंडेशन की ओर से जीपी कुकरेती, दलबीर सिंह नेगी एवं अपूर्वा डंडरियाल एवं संबंधित विद्यालयों की ओर से माया गुप्ता ,प्रेरक,रामअवतार प्रजापति, कामिनी उमेश पाल, कैलाश, सीता राम गुर्जर, गिरिराज चौधरी, जीवन प्रकाश जोशी,शिक्षक गण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे हैं। गौरतलब है कि पृथ्वी फाउंडेशन द्वारा  दूदू जिले में गत वर्षों के दौरान जल,पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण, कौशल विकास तथा चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया गया है तथा प्रतिवर्ष स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए जाते हैं।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News