राजकीय कार्यालयों के औचक निरीक्षण से खुली पोल, कई जिम्मेदार मिले नदारद, कारण बताओ नोटिस जारी

Wednesday, Nov 13, 2024-07:53 PM (IST)

 

सिरोही, 13 नवंबर 2024 । राजस्थान में सरकारी ऑफिस में लेट-लतीफी के सिस्टम को सुधारने को लेकर पूर्व में गत महीनों में राजस्थान मुख्य सचिव सहित कई अधिकारी कार्यालयों का अचानक निरीक्षण कर चुके है। ताकि सरकारी कार्यालयों में लेट आने का सिस्टम सुधरे। परन्तु सिरोही में राज्य सरकार की छवि क़ो धूमिल करने का काम सरकारी कारिंदे कर रहे है। तय समय पर ऑफिस में नहीं पहुंच रहे। जो कई सवाल खड़े कर रहा है। सरकारी अधिकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी क़ो लेकर कितने गंभीर उसकी पोल आज बुधवार क़ो सिरोही जिले में अचानक निरीक्षण के दौरान खुल गई। समय पर ऑफिस आना भी मुनासिब नहीं समझ रहे जिम्मेदार। जो उनकी कार्यशैली पर कई गंभीर सवाल खड़े करता है। ऐसे लापरवाह कार्मिको पर सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि यह हालत सुधरे। आलम यह है सख्त कार्रवाई के अभाव में लेट आने वाले जिम्मेदारों क़ो किसी भी प्रकार का क़ोई डर तक नहीं है।

PunjabKesari

कलेक्टर के निर्देश पर कई कार्यालय का हुआ निरीक्षण
बताया जा रहा है कि सिरोही कलेक्टर के निर्देश पर आज आबूरोड़ ब्लॉक में अचानक से उपखण्ड अधिकारी शंकर लाल मीणा मय टीम द्वारा कई कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिसमें इक्कीस सरकारी कार्मिक ऑफिस से नदारद मिले। यानि तय समय पर ऑफिस में उपस्थित नहीं थे।

कारण बताओ नोटिस जारी
आबूरोड एसडीएम शंकरलाल मीणा के नेतृत्व में दो टीमों द्वारा शहर में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 21 कर्मचारी अनुपस्थित पाए मिले। जिन्हें एसडीएम कार्यालय द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई तय होंगी।

PunjabKesari

इन कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण हुआ
आबूरोड़ नगरपालिका आबूरोड, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ अधिकारी कार्यालय, ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, उपवन सरंक्षक परियोजना आबूरोड, सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आबूरोड, उपवन संरक्षक आबूरोड, पंचायत समिति आबूरोड, नरेगा कार्यालय पंचायत समिति आबूरोड, ब्लॉक साख्यिकी अधिकारी आबूरोड, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय आबूरोड, कृषि उपज मंडी आबूरोड एवं जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सहित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का परखा गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की उपस्थिति रजिस्टरों का अवलोकन कर उपस्थित व अनुपस्थित कार्मिको की जानकारी ली गई।

PunjabKesari

यहां से कार्मिक मिले नदारद
आकस्मिक निरीक्षण में नगरपालिका आबूरोड के सात , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के एक , सार्वजनिक निर्माण विभाग आबूरोड के तीन, उपवन सरंक्षक परियोजना आबूरोड के एक, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आबूरोड के एक , पंचायत समिति आबूरोड के चार, कृषि उपज मंडी आबूरोड के चार समेत कुल 21 कार्मिक अनुपस्थित मिले। ऑफिस स्वागत नदारद कार्मिको क़ो उपखंड अधिकारी कार्यालय द्वारा कारण बताओ नोटिस थमाया गया है।  निरीक्षण के दौरान आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा, उपखण्ड कार्यालय आबूरोड के रीडर कमलेश कुमार त्रिवेदी एवं भूअभिलेख निरीक्षक आबूरोड सुरेश कुमार परिहार मौजूद रहे। 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News