कोलायत में 40 करोड़ की लागत से बनेगा तीन मंजिला उप जिला अस्पताल भवन, विधायक अंशुमान सिंह ने किया भूमिपूजन और शिलान्यास

Saturday, Aug 31, 2024-06:43 PM (IST)

बीकानेर,31 अगस्त 2024: कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कोलायत में बनने वाले उप जिला अस्पताल के भवन का शिलान्यास व भूमि पूजन किया। सोलह बीघा जमीन पर 40.42 करोड रुपए की लागत से तैयार होने वाले नए चिकित्सालय भवन से क्षेत्र के लोगों को अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं सुलभ होंगी। शिलान्यास के अवसर पर भाटी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश वासियों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं, साथ ही आधारभूत सुविधाओं में आमूलचूल इजाफा हो रहा है। 

PunjabKesari

उन्होंने चिकित्सालय भवन तय समय में और श्रेष्ठ गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिविल विंग के अधिकारियों को दिए। क्षेत्र वासियों ने विधायक  भाटी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी तथा उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में हाडलां सरपंच जयसिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, बीडीओ वीरपाल सिंह, एनएचएम के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, ब्लॉक सीएमओ डॉ सुनील जैन, प्रभात सिंह भाटी, मधुसुदन पंचारिया, युद्धवीर सिंह भाटी, जेठाराम कुम्हार, किशन सिंह नान्दड़ा, दीपाराम गेधर, नन्दकिशोर पाईवाल, हडमान नाई, राजपाल सिंह राठौड, विनोद शर्मा, रामसिंह भाटी गुड़ाआदि मौजूद रहे ।

PunjabKesari

अत्याधुनिक चिकित्सालय भवन में होंगी यह सुविधाएं
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप जिला अस्पताल में भू-तल, प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण करवाया जाएगा। मोर्चरी भवन व लॉन्ड्री कक्ष, किचन व अंडरग्राउंड वाटर टैंक, ऑवर हेड सर्विस जलाशल, ट्यूबवेल, मेडिकल कचरे इत्यादि के निस्तारण के लिए बायोमेडिकल वेस्ट का निर्माण करवाया जाएगा। फायर फाईटिंग व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट सुविधा व मेडिकल गैस पाइप लाइन सिस्टम के साथ मैनीफॉल्ड कक्ष व एच.टी.मीटर कक्ष का निर्माण करवाया जाएगा। गंदगी व कचरे के निस्तारण हेतु ई.टी.पी.ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाएगा । आधुनिक सुविधा युक्त 2 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर के साथ ही बाहरी डवलपमेंट के लिए सीसी रोड व वाहन पार्किंग का निर्माण करवाया जाएगा। भवन की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे के साथ कंट्रो सिस्टम भी लगाया जाएगा।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News