राजस्थान चुनावों पर सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल का बयान |

10/1/2023 6:56:23 PM

विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी पार्टी के द्वारा अलवर उत्तर जिला प्रभारी सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल रविवार को अलवर सांसद कार्यालय बहरोड पहुंची । जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे सौभाग्य मिला है की पार्टी ने मुझे अलवर उत्तर का जिला प्रभारी बनाया है । साथ ही मीडिया के सवालों का जवाब देते हो कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अलवर उत्तर में सभी विधानसभाओं में बीजेपी के प्रत्याशी को जिताने को लेकर कार्यकर्ताओं से मीटिंग लेकर अधिक से अधिक लोगों तक जोड़ने की बात कही । और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो कल्याणकारी योजनाए है उनका जनता को ज्यादा से ज्यादा बताएं ।  साथ ही आने वाले चुनाव में बीजेपी पार्टी के पक्ष में मतदान कर पार्टी को जीतने का आह्वान भी किया जाएगा । बीजेपी पार्टी पहले ही बूथ लेवल पर पकड़ बना चुकी है और अब हर विधानसभा में हर घर पहुंचकर अधिक से अधिक मतदान बीजेपी के पक्ष में किया जाए । इसको लेकर पार्टी की कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय की जाएगी।  ताकि कमल का फूल राजस्थान में विजयी हो । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह देश का नाम विदेश में किया है और अब आने वाले चुनाव में भी कल्याणकारी योजनाओं के को लेकर बीजेपी पार्टी पूरी तरह तैयारी कर चुकी है ।  अलवर उत्तर प्रभारी सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाए उसके साथ सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी जुड़ जाए ताकि उसको जीता कर विधानसभा भेजें ताकि डबल इंजन की सरकार राजस्थान का विकास कर सके । गुटबाजी के सवाल को लेकर कहा की सभी नेताओं की अपनी आकांशा होती है कि वो भी विधायक का चुनाव लड़े लेकिन जो केंद्रीय नेतृत्व निर्णय लेगा इस प्रत्याशी को मैदान में उतर जाएगा । सभी को साथ मिलकर उसे जिताने का प्रयास करना चाहिए |

Afjal Khan

Advertising