श्री गंगानगर में भारी बारिश के बाद प्रशासन नींद में, विधायक ख़ुद उतरे सड़कों पर नालिया साफ़ करने
Tuesday, Jul 15, 2025-03:39 PM (IST)

श्रीगंगानगर जिले में बीते 15 दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। हर शहर, गली और मोहल्ला पानी में डूब चुका है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि श्रीगंगानगर सहित सूरतगढ़, गजसिंहपुर, अनूपगढ़ जैसे इलाकों में जलभराव के कारण लोग अपने ही घरों में "जल कर्फ्यू" जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।
राज्य सरकार द्वारा पूर्व में बारिश को लेकर स्पष्ट गाइडलाइन जारी की गई थी, लेकिन स्थानीय निकाय – श्रीगंगानगर नगर परिषद, यूआईटी और अन्य नगरपालिका संस्थान – सभी व्यवस्थाओं में फेल नजर आए। नालों की सफाई, पानी की निकासी और आपात प्रबंधन जैसी कोई भी तैयारी धरातल पर नहीं दिखी, जिसके चलते पूरा श्रीगंगानगर 'स्वीमिंग पूल' में तब्दील हो गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी खुद बारिश के बीच सड़कों पर उतरे और बंद पड़ी नालियों को साफ करते नजर आए। उनकी नाराजगी स्पष्ट थी। जिस काम के लिए नगर परिषद और कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया गया था, उसे करने के लिए विधायक को स्वयं सड़कों पर आना पड़ा। स्थानीय प्रशासन की लापरवाही ने एक बार फिर सरकारी व्यवस्था की पोल खोल दी है।
विधायक जयदीप बिहानी के चेहरे पर प्रशासनिक निष्क्रियता को लेकर गहरी निराशा दिखी। उन्होंने जनता की पीड़ा को साझा किया और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगली बार इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।