SIR को अमानवीय व्यवस्था में तब्दील कर रहे हैं अधिकारी - जगेश्वर शर्मा

Tuesday, Nov 18, 2025-08:48 PM (IST)

अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री जगेश्वर प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप प्रदेश भर में चल रहे  विशेष सघन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम SIR में अधिकारियों द्वारा सुपरवाइजर/बीएलओ कार्य में लगे शिक्षकों/कार्मिकों के साथ अमानवीय व्यवहार के लिए गहरा रोष व्यक्त किया है। अधिकारियों द्वारा अनावश्यक दबाव के चलते कार्य लगे कार्मिक अवसाद व मानसिक दबाव में है, उन्हें अनुशासनात्मक कार्यवाही, निलंबिन व बर्खास्तिगी का भय दिखाकर रात दिन कार्य करने को मजबूर किया जा रहा है, कार्मिक 14 से 18 घंटे फील्ड में कार्य कर रहे हैं।इस दबाव के चलते अजमेर में दो शिक्षिकाऐं बेहोश हो गई तथा जयपुर में एक शिक्षक मुकेश कुमार जांगिड़ ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। जगेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय को 11 बिन्दुओं का ज्ञापन सौंप स्थिति से अवगत कराते हुए इस व्यवस्था में हस्तक्षेप व व्यवस्था के शिकार शिक्षक को आर्थिक मुआवजा व आश्रित परिवार जन में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग रखी। महासंघ के प्रदेश संयुक्त मंत्री हरिश्चन्द्र प्रजापति राज्य निर्वाचन आयोग से अपील की है SIR महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है यह समयबद्ध तभी पूरा होगा जब कार्मिकों/शिक्षकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रखते हुए कार्य को अंजाम दिया जायेगा। शिक्षकों पर दोहरी जिम्मेदारी है SIR  कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों का शिक्षण व अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को भी समय पर कराना है। विद्यालयों से 1/3 शिक्षकों को SIR में लगाया जाए ताकि विद्यालयों की व्यवस्था बनी रहे।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News