प्रवीण नायक ने संभाला सीकर एसपी का पद, खाटूश्यामजी से लिया आशीर्वाद
Tuesday, Jul 22, 2025-11:40 AM (IST)

सीकर। सीकर जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में प्रवीण नायक नूनावत ने सोमवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए और जिले की शांति व सौहार्द के लिए प्रार्थना की।
एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज पाठक ने गुलदस्ता भेंट किया और जिले के सभी थानाध्यक्षों ने व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।
एसपी नायक ने अधिकारियों से कहा कि जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए टीम भावना और अनुशासन के साथ काम करें। उन्होंने जनता के प्रति जवाबदेही को प्राथमिकता देने का भी संदेश दिया।