सीकर के नए एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने संभाला पदभार, खाटूश्यामजी से लिया आशीर्वाद
Tuesday, Jul 22, 2025-11:37 AM (IST)

सीकर। जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने सोमवार को विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इससे पहले उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचकर बाबा श्याम के दर्शन किए और जिले में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आशीर्वाद मांगा।
एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एडिशनल एसपी नीरज पाठक ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद जिले के सभी थानाध्यक्षों ने नए एसपी से मुलाकात कर शुभकामनाएं दीं।
पदभार संभालने के बाद एसपी नायक ने अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए टीम भावना और समर्पण से कार्य करने का आग्रह किया।