शिक्षा संबल योजना से 126 होनहारों को मिलेगा नीट की निशुल्क तैयारी का अवसर
Wednesday, Jul 30, 2025-04:52 PM (IST)

शिक्षा के क्षेत्र में एक अनुकरणीय पहल करते हुए एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास एवं एलन कैरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड ने संयुक्त रूप से ‘शिक्षा संबल योजना’ के दूसरे बैच का कोटा में शुभारंभ किया है। बुधवार को आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में हिन्दी माध्यम के चयनित 126 विद्यार्थियों और उनके परिजनों ने भाग लिया। इस योजना के तहत नीट 2026 की 100% स्कॉलरशिप पर निशुल्क कोचिंग, निवास, और भोजन की सुविधा प्रदान की जा रही है। छात्रों को किट बैग और पुस्तकें भी वितरित की गईं। इनकी नियमित कक्षाएं सुपथ कैम्पस में संचालित होंगी।
इस वर्ष चयनित छात्रों में राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड जैसे राज्यों के विद्यार्थी शामिल हैं।
इस अवसर पर डॉ. गोविन्द माहेश्वरी ने कहा:
“शिक्षा संबल योजना उन परिवारों के बच्चों के लिए एक आशा की किरण है जो संसाधनों के अभाव में अपने सपनों को दबा देते हैं। अब ये 126 विद्यार्थी हर वो सुविधा पाएंगे जो उन्हें एक सफल करियर के लिए चाहिए।”