बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष 'बाबूजी श्रीकृष्ण पाटीदार का निधन, पूर्व सीएम राजे ने जताया दुख

Saturday, Aug 24, 2024-07:28 PM (IST)

झालावाड़, 24 अगस्त 2024(ओमप्रकाश शर्मा) । बीजेपी के वरिष्ठ नेता व जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार का निधन हो गया । बाबूजी श्रीकृष्ण पाटीदार जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे हैं । पाटीदार लगभग 77 वर्ष की उम्र में लंबी बीमारी के बाद शनिवार को अपने निवास स्थान झालावाड़ गोदाम की तलाई में अंतिम सांस ली। पाटीदार के निधन की खबर के बाद जिलेभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ-साथ पाटीदार समाज में शोक की लहर दौड़ गई। 

PunjabKesari

पूर्व सीएम राजे ने पाटीदार के निधन पर शोक जताया 
पूर्व सीएम वंसुधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह ने शनिवार को श्रीकृष्ण पाटीदार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया हैं । पूर्व सीएम वंसुधरा राजे ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, कि ''झालावाड़ ही नहीं पूरे देश में नाम रोशन करने वाले, मेरे परिवार के मार्गदर्शक एवं शुभचिंतक श्रद्धेय बाबूजी श्री कृष्ण पाटीदार जी के निधन की खबर सुनकर मैं निःशब्द हूं। उन्होंने अनूठी कार्यशैली के कारण पूरे प्रदेश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई। ईश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान दें ।''

PunjabKesari

पूर्व सीएम राजे के करीबी थे श्रीकृष्ण पाटीदार
हम आपकों बता देते हैं कि पाटीदार जनसंघ के समय से भाजपा के सच्चे सिपाही रहे हैं । वह लगभग 40 वर्षों से बीजेपी में सक्रिय रहे । इनका बचपन जिले के दुर्गापुरा गांव में गुजरा । वहीं यह दुर्गापुरा जीएसएस में अध्यक्ष भी रहे हैं । वहीं झालावाड़ केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष एवं 1995 में जिला प्रमुख पद के लिए चुने गए थे । 1982 से लेकर 1985 तक वो भाजपा कार्य समिति के सदस्य रहे। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के दूसरे कार्यकाल में जन अभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष बनाए गए। बताया जाता है कि पाटीदार वसुंधरा राजे के बेहद करीबी माने जाते थे।

 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News