स्कूली बच्चों ने थामा तिरंगा, रखी शान, फिर बना इतिहास
Wednesday, Aug 14, 2024-02:15 PM (IST)
बीकानेर, 14 अगस्त 2024 । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की ओर से एक किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा का ये नजारा कोलगेट से दाउजी रोड तक देखने को मिला । इस दौरान छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्ग, युवा सब दूर तक कतार में मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में चारो ओर देशभक्ति के तराने गूंजे । 'ईमान तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है' जैसे देशभक्ति गीत गुंजायमान रहे । वहीं भाजयुमो की शहर व देहात इकाई की ओर से निकाली गई तिरंगे की इस एक किलोमीटर लंबी यात्रा के बीच 21 ठहराव के प्वॉइंट रखे गए। ताकि हाथों में थमा तिरंगा नीचे जमीन की ओर न झुके।
इस दौरान एक किलोमीटर से ज्यादा लंबे तिरंगे के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं, बीकानेर की जनता के साथ-साथ स्कूली बच्चों का जोश देखने लायक था । प्रारंभ स्थल से लेकर अंतिम छोर तक पूरे रास्ते छतों पर लोग एक किलोमीटर लंबे तिरंगे को देखने के लिए खड़े नजर आए। इस दौरान हर तिरंगा अभियान के तहत लोग हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। इस मौके पर आईजी ओमप्रकाश, संत सरजूदास महाराज, शहर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, देहात अध्यक्ष जालम सिंह, महावीर रांका आदि मौके पर मौजूद रहे।
युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नागरिकों से हर घर तिरंगा आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा था कि यह स्वतंत्र एवं राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है, प्रत्येक भारतीय का तिरंगे के साथ भावनात्मक जुड़ाव है। यह हमें राष्ट्रीय प्रगति की ओर आगे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है।
देहात युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव समारोह में हिस्से के रूप में यह कार्यक्रम किया गया था। वहीं जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि एक किलोमीटर तिरंगे के साथ-साथ देशभक्ति गीतों का आयोजन हुआ और सामूहिक राष्ट्रगान व आतिशबाजी कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
नहीं दिखे विधायकगण, पार्षद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर किए गए इस आयोजन में भाजपा के विधायक और बड़ी संख्या में पार्षद भी नदारद रहे। हालात यह रहे कि शहर व देहात भाजपा की कार्यकारिणी के अलावा मोर्चों के पदाधिकारी भी न के बराबर आएं। ऐसा लग रहा था कि स्कूली बच्चों के भरोसे इस आयोजन ने राष्ट्र भक्ति का जज्बा पैदा किया।