भजनलाल सरकार के नए जिलों को लेकर लिए गए फैसले पर सचिन पायलट ने कह ही ये बड़ी बात

Thursday, Oct 10, 2024-08:14 PM (IST)

 

जमेर, 10 अक्टूबर 2024 । सचिन पायलट ने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा में उम्मीद से विपरीत परिणाम आए है । पिछले दस साल से हरियाणा  सरकार से लोग नाराज थे । उन्होंने कहा कि हरियाणा में 9 साल बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को केंद्र नेतृत्व ने हटाया । अगर 9 साल का कार्यकाल हरियाणा सरकार का बहुत अच्छा था तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की जरूरत नहीं थी। वहां पर सरकार में असंतोष था, इसलिए मुख्यमंत्री खट्टर को हटाया गया और वहां के लोगों में सरकार को लेकर असंतोष था। कांग्रेस ने एकजुट होकर वहां चुनाव लड़ा, मगर वहां कोंग्रेस के अनुरूप परिणाम नहीं आए। वहीं कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने कहा कि परिणाम को लेकर समीक्षा करेंगे, जहां कमी रही वहां पर और कांग्रेसी कार्यकर्ता काम करेंगे। 

कांग्रेसियों की शिकायत पर निर्वाचन विभाग निष्पक्ष जांच करेगा- पायलट 
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि जितने अनुमान, उम्मीद, सारे सर्वे, और फीडबैक जिस दिशा में थे वैसे परिणाम नहीं आए। हरियाणा सहित पूरे देश में सभी जानते थे कि कांग्रेस वहां अच्छे  बहुमत से सरकार बनाने वाली है। विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर शुरुआत में रुझान कांग्रेस के पक्ष में थे। और कुछ घंटे बाद रुझान अलग तरीके के थे । वहीं परिणाम में भाजपा को बढ़त मिली है। इस सिलसिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीयो ने निर्वाचन आयोग में मतदान प्रक्रिया शिकायत हेतु ज्ञापन दिए हैं।  कांग्रेसियों की शिकायत पर निर्वाचन विभाग निष्पक्ष जांच करेगा। 

जम्मू कश्मीर में बठबंधन के बहुमत पर बोले सचिन पायलट 
वहीं पायलट ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है, वहां पर भी अड़चनें लगाई गई । लेकिन लोगों ने समझदारी की और सरकार बनाई। राजस्थान को लेकर कहा कि ऐसा पहली बार देखा है कि किसी सरकार ने अपना इकबाल इतनी जल्दी 10-माह में खो दिया सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है । यहां  पर खाद, बीज, पानी, बिजली, सड़क व शिक्षा जैसे मुद्दे पर बात करनी चाहिए, इन लाडू जलेबी में कुछ नहीं रखा । यह सब मीडिया में ध्यान आकर्षित करने के लिए है । 

नेता आते जाते है, लेकिन जनता परमानेंट होती है- सचिन पायलट 
साथ ही उन्होंने कहा कि नेता आते जाते है, लेकिन जनता परमानेंट होती है । जिले का निर्णय सरकार को करना है । जो भी निर्णय सरकार ले, जनता के हित में लेना चाहिए। पिछली सरकार ने जो भी काम किए उसको बेहतर नहीं कर सकते तो उसे बंद नहीं करना चाहिए। सरकार को अपना हित साधने के बजाय जनता के काम  करने चाहिए। 

भाजपा कहती कुछ और है, करती कुछ और है- पायलट 
आगे पायलट ने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुका है । भाजपा वन नेशन वन इलेक्शन की बात करती है, लेकिन चार राज्यों में चुनाव एक साथ चुनाव, चुनाव आयोग करा सके । ऐसा माहौल नहीं बना पा रहे। यह तो कहते कुछ और करते कुछ और है । लोगों को का ध्यान भटकाने के लिए करते है। पायलट ने राजस्थान उपचुनाव पर कहा कि कांग्रेस पहले से तैयारी कर चुकी है और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे । सभी सीटों पर कांग्रेस अपनी जीत दर्ज करेगी । जब कांग्रेस जनता में जाएगी तो जनता उसे वोट देगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा चुनाव परिणाम का राजस्थान में कोई असर नहीं होगा, अलग प्रदेश है यहां के मुद्दे अलग है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News