सचिन पायलट का हुआ तलाक, एफिडेविट में हुआ खुलासा

Tuesday, Oct 31, 2023-05:42 PM (IST)

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा पायलट से अलग हो चुके हैं। जी हां, सचिन पायलट और सारा अब्दुल्लाह का तलाक हो चुका है। बता दें कि इस बात का खुलासा सचिन पायलट के चुनावी एफिडेविट से हुआ है। पायलट ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा हैं। इसके बाद दिए गए एफिडेविट में उन्होंने पत्नी के नाम के आगे 'तलाकशुदा' लिखा है।

वहीं पायलट ने एफिडेविट में डिपेंडेंट के तौर पर अपने दोनों बच्चों के नाम लिखे हैं। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2018 के चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। मगर इस बार पत्नी के नाम के कॉलम में पायलट ने 'तलाकशुदा' लिखा है। वहीं पायलट ने अपने दोनों बेटों आरन पायलट और विहान पायलट के नाम डिपेंडेंट‌्स के कॉलम में लिखे हैं। सचिन पायलट और सारा के अलग होने की चर्चाएं 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान भी चली थीं, मगर उस वक्त इन्हें अफवाहें बताकर खारिज कर दिया गया था। 

बता दें कि सचिन पायलट ने सारा पायलट से जनवरी, 2004 में शादी की थी। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्लाह की बेटी और उमर अब्दुल्लाह की बहन है।

फिलहाल सारा और पायलट के बीच कथित मतभेदों को अलग होने का कारण बताया जा रहा है। सचिन पायलट और सारा के तलाक की जानकारी पहली बार सार्वजनिक हुई है। हालांकि अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ है कि सचिन और सारा का तलाक कब हुआ। मगर पायलट ने चुनावी एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा तभी इसकी जानकारी सार्वजनिक हुई है।


 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए