लक्ष्मणगढ़ में नाकाबंदी के दौरान 23 लाख 50 हजार रुपए और दो ट्रक जप्त |

10/22/2023 3:25:03 PM

लक्ष्मणगढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के आदेश अनुसार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर रखते हुए अवैध शराब कैश तस्करी की नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान के तहत व्रत अधिकारी कमल प्रसाद मीणा के निर्देशन में लक्ष्मणगढ़ थाना अधिकारी श्रीराम मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम  को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर नाका बंदी के दौरान एक ट्रक में बैठे शख्स मूवीन से 1650000 रुपए मिले इसके संबंध में आयकर विभाग को सूचित किया गया वह दूसरे ट्रक में बैठे शख्स आरिफ के कब्जे से राशि 7 लाख रुपए मिले संदिग्ध रूप से ले जाते हुए पाए जाने पर उनके द्वारा पास मिली उक्त राशि के संबंध में कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और ना ही कोई दस्तावेज साक्ष पेश किया जिस पर दोनों की मौजूदगी में नगदी को गिना गया जो कुल राशि 23 लाख 50000 रुपए पाई गई शख्स के पास मिली राशि संदिग्ध होने पर राशि को धारा 102 में जप्त की गई एवं वाहन के कोई कागजात पेश नहीं करने पर धारा 207 एक्ट में जप्त किया गया मुवीन पुत्र हनीफ जाती कुरेशी उम्र 29 साल निवासी  थाना  जिला नूह मेवात बरामद की 1650000 नगद आरिफ पुत्र इब्राहिम जाती कुरेशी उम 35 साल निवासी  थाना पुन्हाना जिला नूह मेवात बरामद की 7 लाख रुपए नगद राशि पुलिस टीम में श्रीराम मीणा पुलिस निरीक्षक थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह  शहजाद खान नरपत सिंह सहायक उप निरीक्षक मुरारी लाल पंकज कुमार रामकिशोर जगमोहन हरिओम चालक अनिल कुमार मौजूद थे।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News