आरपीएससी में वरिष्ठ उप सचिव भंवर सिंह पंवार का सेवानिवृत्ति समारोह, निष्ठा और ईमानदारी के लिए किया गया सम्मान

Friday, Aug 01, 2025-04:21 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में वरिष्ठ उप सचिव भंवर सिंह पंवार के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोग परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी और उनके लंबे प्रशासनिक योगदान और निष्ठा की सराहना की।

अध्यक्ष और सदस्यों ने दी शुभकामनाएं

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आयोग अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने कहा कि “जिस दिन कोई सरकारी कर्मचारी सेवा में प्रवेश करता है, उसी दिन उसकी सेवानिवृत्ति की तारीख भी तय हो जाती है। भंवर सिंह पंवार ने अपने कार्यकाल में पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ दायित्व निभाए।”
आयोग सदस्य लेफ्टिनेंट कर्नल केसरी सिंह राठौड़ ने भी पंवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सचिव और सहकर्मियों की प्रशंसा

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने भंवर सिंह पंवार की कार्य के प्रति प्रतिबद्धता और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंवार ने आयोग की कार्यप्रणाली को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई।

अपने उद्बोधन में भंवर सिंह पंवार ने अपने अनुभव साझा किए और आयोग अध्यक्ष, सदस्यों एवं सहकर्मियों के प्रति आभार जताया।

सम्मान और अभिनंदन

कार्यक्रम में पंवार को साफा पहनाकर और सम्मान-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
राजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से दयाकर शर्मा और जितेंद्र उदय, तथा मंत्रालयिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष नरेंद्र ने माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन अनुभाग अधिकारी दिनेश सिंगोदिया ने किया।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News