RPSC आयुष भर्ती-2025: बिना योग्यता आवेदन करने वालों को विथड्रॉ का अंतिम मौका
Wednesday, Aug 27, 2025-04:45 PM (IST)

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (आयुष) विभाग भर्ती 2025 के उन 25 अभ्यर्थियों की सूची जारी की है, जिन्होंने बिना अनिवार्य योग्यता सुनिश्चित करते हुए दो या दो से अधिक विषयों के पदों हेतु आवेदन किया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि अभ्यर्थी जिन्होंने विज्ञापनानुसार वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने पर भी उक्त पदों हेतु आवेदन कर दिया है, को अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र वापस लेने का अंतिम अवसर दिया गया है। आवेदन विथड्रॉ करने का लिंक 27 से 31 अगस्त, 2025 तक सक्रिय रहेगा।
वांछित योग्यता न होने पर भी आवेदन विथड्रॉ नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। इसके अलावा, उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
आयोग द्वारा यह भर्ती 8 विषयों के कुल 9 पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसका विज्ञापन 13 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। इसके ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च, 2025 तक आमंत्रित किए गए थे।