लूट का आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली थाना पुलिस ने शहर में आरोपी को घुमाया
Tuesday, Jul 29, 2025-06:34 PM (IST)

दौसा, 29 जुलाई 2025 । दौसा कोतवाली थाना पुलिस ने 22 जुलाई को बरकत स्टैचू पर रेल्वे कर्मचारी बनवारी लाल मीणा से 380000 की लूट हुई थी। जिसके आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को बापर्दा शहर में जुलुस निकाल घुमाया और घटनास्थल पर ले जाकर मौका मुआयना कराया गया। मौके पर पीड़ित बनवारी लाल मीणा भी मौजूद रहा।
जिसने बताया कि वह 22 जुलाई को एसबीआई बैंक से 3लाख 80 हजार रुपए निकाल कर अपने घर जा रहा था लेकिन बरसात आने से अपने मित्र की मेडिकल दुकान बरकत स्टैचू में पहुंचा था। जहां पर बरसात के चलते पैसों को पोलोथिन में रखकर ले जाने लगा तो आरोपी बल्ली उर्फ आवेश खान निवासी दौसा उसे झपट्टा मारकर बाबा जी की छावनी के रास्ते पर लेकर फरार हो गया। जिसकी सूचना पीड़ित बनवारी लाल ने कोतवाली थाना पुलिस को दी।
कोतवाली थाना पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाल कर और अन्य संसाधनों से आरोपी की पहचान कर उसके लिए टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी गई। बीती रात सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मंगलवार को सुबह नागौरी मोहल्ले से लेकर बरकतस्टेच्यू तक लूट का आरोपी बलि उर्फ़ आवेश खान का पुलिस जाप्ते के साथ जुलूस निकाला गया। इस दरमियान जगह पुलिस का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
पुलिस सीओ रविप्रकाश ने कहा कि अपराधी कोई भी हो उसकी यही सजा होगी बीते दिनों आरोपी बली के द्वारा 3 लाख 80 हजार रुपए की लूट की गई थी जिसमें पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और 360000 रुपए उससे बरामद कर लिए और आरोपी को बापर्दा मौका मुआयना के लिए तकदिक कराई गई । उन्होंने कहा कि अपराधियों को सीधा संदेश है कि अपराधी कोई भी हो उसे बक्शा नहीं जाएगा पुलिस का मोटो है अपराधियों में भय आमजन में विश्वास जो कायम रहेगा। इस दौरान सड़क और मकानों की छत पर आरोपी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।