अब समस्याओं के समाधान के लिए धरना Public ने Ravindra Singh Bhati देगा...

Wednesday, Nov 27, 2024-08:32 PM (IST)

बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्याओं को लेकर विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने बुधवार को मुख्य अभियंता कार्यालय में अधिकारियों के साथ गहन बैठक की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों और बिजली विभाग में जारी अनियमितताओं की लंबी सूची अधिकारियों के समक्ष रखी।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप   

बैठक में विधायक भाटी ने स्पष्ट रूप से कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही और अनियमितताएं क्षेत्र के विकास में बाधा बन रही हैं। उन्होंने शिकायत की कि बिजली की तारें खींचने जैसे बुनियादी कार्य भी समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं। भाटी ने यह भी बताया कि उनके निरीक्षण के बाद वर्षों से लंबित कार्यों में अचानक तेजी आई, जो कर्मचारियों की गंभीरता की कमी को दर्शाता है।

भ्रष्टाचार पर जताई नाराजगी 

विधायक ने बैठक के दौरान विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को छोटी-छोटी सेवाओं के लिए रिश्वत का सहारा लेना पड़ता है। भाटी ने इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्य अभियंता से सवाल किया कि विभाग में पारदर्शिता और जिम्मेदारी क्यों सुनिश्चित नहीं की जा रही।

रविंद्र सिंह भाटी ने दी धरने की चेतावनी  

विधायक भाटी ने चेतावनी दी कि क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह स्वयं मुख्य अभियंता कार्यालय में धरने पर बैठेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे यहां तक जनता ने पहुंचाया है। अब उनकी समस्याओं के समाधान के लिए धरना देने की जरूरत पड़ी तो वह भी मैं दूंगा।"

मुझे जल्द इस मुद्दे पर समाधान की उम्मीद 

विधायक भाटी की इस पहल से शिव विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति से जुड़े मुद्दों के जल्द समाधान की उम्मीद है। अब यह देखना होगा कि बिजली विभाग सुधार की दिशा में क्या कदम उठाता है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News