उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने रामदेवरा में बाबा रामदेव की समाधि पर की पूजा, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Thursday, Jul 24, 2025-04:56 PM (IST)

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा बुधवार देर शाम अपने परिवार सहित रामदेवरा पहुंचे और लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख-शांति की कामना की।उपमुख्यमंत्री बैरवा ने बाबा रामदेव की समाधि पर मिश्री, मेवा सहित अन्य भोग अर्पित कर विधिवत पूजा की। मुख्य पुजारी ने उन्हें पूरे विधि-विधान से समाधि दर्शन करवाए। इसके अलावा उन्होंने डाली बाई की समाधि पर भी दर्शन किए और बाबा रामदेव के भजन गाने वाले रिखियों से भजन भी सुने।

रामदेवरा समाधि समिति कार्यालय पहुंचने पर गादीपति राव भोमसिंह तंवर सहित अन्य गणमान्य जनों ने उन्हें माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर, भाजपा जिलाध्यक्ष दलपत हिगड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, कंवराजसिंह चौहान सहित अनेक स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे। रामदेवरा में उपमुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और स्थानीय नेतृत्व के सम्मान का प्रतीक बना रहा।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News