राज्यपाल हरिभाऊ बागडे पहुंचे शिल्पग्राम, लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों से हुए अभिभूत

Friday, Aug 01, 2025-04:38 PM (IST)

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने अपने उदयपुर प्रवास के दौरान गुरुवार शाम शिल्पग्राम का दौरा किया। वहां उन्हें विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक समृद्धि और पारंपरिक लोक कलाओं की झलक देखने को मिली, जिससे वे गहरे प्रभावित हुए।

राज्यपाल ने शिल्पग्राम में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध लावणी नृत्य, गुजरात के राठवा मेवासी नृत्य और राजस्थान के भपंग वाद्य प्रस्तुतियों को सराहा। उन्होंने कलाकारों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिभा की प्रशंसा की और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इसके साथ ही उन्होंने शिल्पग्राम में लगी विभिन्न हस्तशिल्प स्टॉल्स का अवलोकन किया और गोवा हट के बाहर प्रदर्शित राशियों की मूर्तिकला में भी गहरी रुचि दिखाई। शिल्पग्राम पहुंचने पर राज्यपाल का परंपरागत लोक वाद्य बजाते कलाकारों की उपस्थिति में स्वागत किया गया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलसिंह मीणा, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी और पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के निदेशक फुरकान खान भी मौजूद रहे।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News