राजस्थान रत्नाकर का स्वर्ण जयंती वर्ष: भारत मंडपम में भव्य समारोह, पूर्व राष्ट्रपति कोविंद और सीएम रेखा गुप्ता ने रखे विचार
Tuesday, Jul 15, 2025-12:29 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की प्रतिष्ठित समाजसेवी संस्था राजस्थान रत्नाकर ने अपनी स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।
समारोह में भगवान श्रीराम के आदर्शों पर आधारित 'पुरुषोत्तम' की प्रभावशाली प्रस्तुति कविवर चिराग जैन द्वारा की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजस्थानियों की ऐतिहासिक भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि, “जिस तरह मारवाड़ियों ने स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया, उसी तरह वे भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में भी अहम भूमिका निभाएं।”
उन्होंने राजस्थान की गौरवशाली परंपरा, भामाशाह जैसे दानवीरों और प्रवासी राजस्थानियों की उपस्थिति को देशभर में बताया।
वहीं, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रवासी राजस्थानियों से अपील की कि वे दिल्ली को विश्व स्तरीय राजधानी बनाने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने राजस्थान रत्नाकर की पांच दशक की सेवा यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने "एक पौधे से वटवृक्ष" बनने तक का प्रेरणादायक सफर तय किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पाली सांसद और वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी अध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने की, जबकि लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल विशिष्ट अतिथि थे।
संस्था के चेयरमैन राजेन्द्र गुप्ता ने पिछले 50 वर्षों की उपलब्धियाँ साझा कीं और बताया कि किस तरह राजस्थान रत्नाकर ने समाजसेवा में अपना योगदान दिया है। समारोह में संस्था की डायरेक्टरी का विमोचन भी किया गया और समाजसेवा में विशेष योगदान देने वाले लोगों का सम्मान हुआ। इस आयोजन को संस्था की सांस्कृतिक और सामाजिक चेतना को नई दिशा देने वाला आयोजन कहा गया।