"राजस्थान पुलिस का ‘संडेज ऑन साइकिल’ अभियान: 17,200 से ज्यादा लोगों ने बढ़ाया फिटनेस का उत्साह"

Sunday, Aug 24, 2025-05:18 PM (IST)

राजस्थान पुलिस ने रविवार को राज्यव्यापी “संडेज ऑन साइकिल” अभियान का विशेष संस्करण आयोजित किया। इस आयोजन में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों सहित 17,200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसका उद्देश्य लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और “फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज़” का संदेश देना था। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने इसे अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी सराहा था। 

फिटनेस और एकता का संदेश

इस विशेष आयोजन में सिर्फ साइकिलिंग ही नहीं, बल्कि योग, जुम्बा, रनिंग और रोप-स्किपिंग जैसी कई फिटनेस गतिविधियां भी आयोजित की गईं। इन गतिविधियों ने अभियान को और अधिक रोचक और उत्साहपूर्ण बना दिया।

प्रदेशभर में शानदार भागीदारी

राजस्थान के सभी रेंज और जिला मुख्यालयों में अभियान को लेकर लोगों का उत्साह देखने लायक था।

  • जयपुर आयुक्तालय और रेंज – 4,000 से अधिक प्रतिभागी
  • जोधपुर आयुक्तालय और रेंज – 3,200 से अधिक प्रतिभागी
  • अजमेर और भरतपुर रेंज – 5,000 से अधिक प्रतिभागी
  • बीकानेर, कोटा और उदयपुर रेंज – 4,000 से अधिक प्रतिभागी

इनके अलावा राज्य के कई पुलिस प्रशिक्षण संस्थानों और ग्रामीण जिलों में भी हजारों लोगों ने भाग लिया।

बढ़ती फिटनेस जागरूकता

इस अभियान ने यह साबित किया कि राजस्थान में लोग अब फिटनेस को लेकर ज्यादा गंभीर हो रहे हैं। पुलिस की इस पहल ने आम नागरिकों को स्वास्थ्य और एकता का संदेश दिया, साथ ही यह भी दर्शाया कि फिटनेस केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी भी है।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News