राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति ने सोपा ज्ञापन प्रत्येक महीने समय पर मिले वेतन|

1/25/2024 7:59:43 PM

झालावाड। मेडिकल कॉलेज झालावाड के कर्मचारी एवं अधिकारी का वेतन समय पर 1 से 5 तारीख तक प्रति माह भुगतान करने की मांग को लेकर राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति झालावाड़ की ओर से आज गुरुवार को जिला कलक्टर से मिलकर अपनी मांगों से ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया है।

राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति   के सलाहकार राधेश्याम पाटीदार की अगुवाई में मिनी सचिवालय में प्रदर्शन कर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ को सौंप कर ज्ञापन में बताया कि मेडिकल कॉलेज झालावाड एवं अस्पताल में कार्यरत राजमेस एवं गवर्मेंट कर्मचारीयों के सभी केडर का दिसम्बर 2023 का वेतन भुगतान आज दिनांक तक नही हुआ है और यह समस्या बार बार उत्पन्न होती है। एवं इसके समाधन के लिए स्थानीय अस्प्ताल प्रशासन की उदासीनता के कारण हमेशा आपके कार्यालय तक आना पड़ता है। इससे आम मरीजो को परेशानी भुगतनी पड़ती है। दिसम्बर 2023 के वेतन भुगतान के साथ ही आगामी व्यवस्था प्रत्येक माह की 1 से 5 तारिख के बीच की जाए। अगर फिर भी  समय पर भुगतान नही होता है, तो 2 घण्टे का बहिस्कार किया जाएगा। वेतन भुगतान की समस्या से गवर्मेंट और मेडिकल कॉलेज सोसाइटी में लगे करीब साढे 300 कार्मिक प्रभावित होते हैं। इसमें रेडियोग्राफर, नर्सिंग कर्मी, बाबू समेत अन्य पदों के कार्मिक शामिल है। कार्मिकों ने बताया कि वेतन भुगतान बनाने में लापरवाही की जाती है।

Afjal Khan

Advertising