Rajasthan News - हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया कांवड़ियों से भरा ट्रक, दो की मौत, 30 घायल
Wednesday, Jul 23, 2025-04:00 PM (IST)

राजस्थान के अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बिचगांव इलाके के पास कांवड़ियों से भरा ट्रक हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे ट्रक पर सवार दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 30 अन्य झुलस गए।
हादसा सुबह करीब 7:30 बजे लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड पर हुआ। मृतकों की पहचान बिचगांव निवासी गोपाल (22 वर्ष, पिता लालाराम) और सुरेश प्रजापत (40 वर्ष, पिता कजोड़ीराम) के रूप में हुई है।
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। घायलों में से 6 को गंभीर हालत में अलवर रेफर किया गया है, जिनमें 3 की स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है। बाकी घायलों को गढ़ी सवाईराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और लक्ष्मणगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने लक्ष्मणगढ़-मुंडावर रोड को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतकों के परिवार को मुआवजा और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया।