दादिया के मंच पर एक साथ बैठे दिखे शाह और राजे, सियासत गरमाई, सियासत संतुलन की भी दिखी झलक
Thursday, Jul 17, 2025-04:12 PM (IST)

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे के दौरान आयोजित सहकार एवं रोजगार उत्सव में भाजपा की सियासी रणनीति मंच पर साफ नजर आई। कार्यक्रम स्थल दादिया गांव के मंच पर बैठने की व्यवस्था ने पार्टी के भीतर संतुलन साधने के प्रयासों को उजागर किया।
मंच पर दिखा सियासी संतुलन
कार्यक्रम में अमित शाह के एक ओर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को और दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए कुर्सी लगाई गई। मंच पर भजनलाल शर्मा के निकट केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ नजर आए। वहीं, वसुंधरा राजे के पास डिप्टी सीएम दिया कुमारी को बैठाया गया। इस सीटिंग अरेंजमेंट ने भाजपा के सियासी ध्रुवों के बीच संतुलन साधने का स्पष्ट संकेत दिया।
राजस्थानी अंदाज में स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमित शाह का पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। खास बात यह रही कि साफा सांगानेरी प्रिंट का था, जो राज्य की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाता है।
भाषणों में दिखा सहकारिता का विजन
कार्यक्रम की शुरुआत में सहकारिता मंत्री गौतम दक ने राज्य में सहकारी योजनाओं की प्रगति पर प्रकाश डाला। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमित शाह को "देश की आधुनिक राजनीति का चाणक्य" बताते हुए उनके सहकारिता के क्षेत्र में किए प्रयासों की सराहना की।
सीएम ने कहा, "सहकारिता के माध्यम से गांव, किसान, महिला और युवा सभी सशक्त हो सकते हैं। अमित शाह ने इस क्रांति की नींव दशकों पहले रखी थी। हमारी सरकार इस दिशा में पूरी गंभीरता से काम कर रही है।"