बरसात ने खोली विकास कार्यों की पोल: कुंभलगढ़ के छात्र जान जोखिम में डालकर जा रहे स्कूल
Saturday, Jul 19, 2025-08:19 PM (IST)

राजसमंद, 19 जुलाई 2025। बरसात के मौसम में जहां बच्चों को स्कूल जाने में सहूलियत होनी चाहिए, वहीं कुंभलगढ़ ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भंवर का भीलवाड़ा (ग्राम पंचायत समीचा) के छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर शिक्षा प्राप्त करने के लिए मजबूर हैं।
हाल ही में सामने आए एक वीडियो में देखा गया कि कैसे अभिभावक अपने बच्चों को क्षतिग्रस्त और संकरी पुलिया से खतरनाक तरीके से पार करवा रहे हैं। ये पुलिया किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकती है। स्कूल तक पहुँचने के लिए न सड़क सही है, न पुलिया सुरक्षित। ऐसे में हर बारिश के साथ बच्चों और उनके परिवारों की चिंता बढ़ जाती है।
हालांकि, जिला प्रशासन ने भारी बारिश के मद्देनज़र स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, लेकिन यह केवल एक अस्थायी समाधान है। सवाल यह उठता है कि क्या यह छुट्टी इन बच्चों के लिए दीर्घकालिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है?
स्थायी समाधान की जरूरत
स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षित सड़क और मजबूत पुलिया का निर्माण नहीं हुआ, तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बच्चों को शिक्षा का अधिकार तो दिया गया है, लेकिन उस अधिकार तक पहुंचने का रास्ता ही जोखिम से भरा हुआ है।
व्यवस्था की पोल खोलता उदाहरण
यह मामला न केवल एक गांव या स्कूल तक सीमित है, बल्कि यह ग्रामीण क्षेत्रों में अधूरे और लापरवाह विकास कार्यों की हकीकत को उजागर करता है। वर्षों से विकास के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत अभी भी कई जगह दुखद और चिंताजनक बनी हुई है।
प्रशासन से अपील
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा के लिए तुरंत प्रभाव से सड़क और पुलिया का निर्माण करवाया जाए, ताकि आने वाले समय में किसी अनहोनी की नौबत न आए और छात्र बिना डर के स्कूल पहुंच सकें।