संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भीड़ गए हनुमान बेनीवाल, रेल मंत्री की बेनीवाल को देख लेने की धमकी !

Friday, Aug 02, 2024-02:54 PM (IST)

नागौर, 2 अगस्त 2024 । राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल की गुरुवार दोपहर संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से तीखी बहस हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया था कि रेल मंत्री ने बेनीवाल को बाहर जाकर देखने को कह दिया था। इसके बाद भारत गठबंधन के नेताओं ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया, जो कुछ देर तक जारी रहा। इसके बाद बेनीवाल बाहर आए और मीडिया से बात की और रेल मंत्री के व्यवहार की कड़ी निंदा की। 

PunjabKesari

बेनीवाल ने की रेल मंत्री को बर्खास्त करने की मांग 
बेनीवाल ने कहा, 'मैं राजस्थान की कुछ मांगों की ओर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित करना चाहता था। लेकिन उन्होंने मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार किया। उन्होंने मेरी तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप बाहर जाइए, मैं आपको देख लूंगा। सांसदों के प्रति उनका व्यवहार ठीक नहीं था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब से रेल मंत्रालय अश्विनी वैष्णव के हाथों में आया है, देश में लगातार रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। आज ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री सो नहीं पा रहे हैं। उन्हें हमेशा ट्रेन हादसों का डर बना रहता है। मैंने यह मुद्दा उठाया था। यह मेरा अधिकार है। लेकिन उन्होंने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया। इसलिए मैं प्रधानमंत्री से मांग करता हूं कि ऐसे मंत्री को बर्खास्त किया जाए।' 

अब ट्रेनों में सुरक्षित सफर को लेकर उठ रहे सवाल !
बेनीवाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'पहले जब रेलवे की बात आती थी तो यात्री के दिमाग में सुरक्षा और भरोसे की बात आती थी। लेकिन अब देश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं और रेल मंत्री अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं। अब आम आदमी पूछने लगा है कि टिकट पर 'हैप्पी जर्नी' लिखने वाली रेलवे क्या वाकई चाहती है कि जनता का सफर सुखद हो ? बेनीवाल ने आगे लिखा कि अब ट्रेनों में सुरक्षित सफर को लेकर सवाल उठने लगे हैं। क्या ट्रेन में सफर करने वाले लोग सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे या नहीं, क्या ट्रेन हादसे का शिकार तो नहीं होगी ? यह चिंता आम आदमी को सताने लगी है। क्योंकि यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच का वीडियो बनाने वाले मौजूदा रेल मंत्री के कार्यकाल में हर महीने 2 यात्री ट्रेनें और 1 मालगाड़ी बेपटरी हो रही है। ट्रेनों के बढ़ते हादसों के बाद देश की जनता में सिस्टम के खिलाफ गुस्सा है, सोशल मीडिया पर रेल मंत्री को रील मिनिस्टर कहा जा रहा है!'

बेनीवाल ने रेल मंत्री को 'रील मंत्री' कहकर कसा तंज 
दरअसल यह विवाद तब शुरू हुआ जब रेल मंत्री सदन को लोको पायलटों के लिए बनाई गई व्यवस्था और रेलवे में किए जा रहे सुधारों के बारे में बता रहे थे । इस दौरान विपक्षी सांसद ने उन्हें 'रील मंत्री' कहकर तंज कसा । यह सुनते ही मंत्री वैष्णव भड़क गए और उन्होंने जवाब दिया, 'हम सिर्फ रील बनाने वाले नहीं हैं, हम मेहनतकश लोग हैं, काम करने वाले लोग हैं, हम आपकी तरह सिर्फ रील बनाकर दिखाने वाले लोग नहीं हैं, चुपचाप बैठिए ।' इसके बाद जब सदन में हंगामा हुआ तो रेल मंत्री ने स्पीकर ओम बिरला से सदन को व्यवस्थित करने को कहा । जिसके बाद स्पीकर ने रेल मंत्री से कहा कि वह किसी को जवाब न दें, इस समय रेल मंत्री का यह बयान और हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है । 
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News