Alwar Crime News : ''''ये दिलेरों का खेल है यहां खेलना है तो रुपये जमा कराओ और खेलो''''

Thursday, Sep 26, 2024-08:42 PM (IST)

लवर, 26 सितंबर 2024 । राजस्थान में चोरी और सट्टे की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है , ऐसे में अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म होता हुआ नजर आ रहा है । यूं तो पूरे प्रदेश में दिन ब दिन अपराधी बेखौफ होकर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन आज हम बात करने वाले हैं अलवर शहर में बढ़ते क्राइम की । 

 

PunjabKesari

 

पंजाब केसरी की टीम ने जानी जमीनी हकीकत
अलवर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं और रात-रात भर सटोरिये ने पुलिस की नींद हराम कर रखी है । बता दें कि बुधवार देर रात स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पंजाब केसरी की टीम सकरी और अंधेरी गलियों में पहुंची तो टीम ने सट्टा खेलते युवाओं को देखा, जो ताशपत्ति से जुआ खेलने में व्यस्त थे । इस दौरान युवाओं के हाथों में शराब की बोतले दिखाई दे रही थी और जोर-जोर से अभद्र भाषा का उपयोग किया जा रहा था । लेकिन जब हमने उनसे जानना चाहा कि हम भी खेल सकते है क्या तो नशे में धुत एक युवक ने कहा कि ये दिलेरों का खेल है यहां खेलना है तो रुपये जमा कराओ और खेलो । उन्होंने कहा कि 500 रुपए से स्टार्ट करके कितना भी भाव लगा सकते हो । इस  दौरान टीम ने देखा कि जुआ खेल रहे एक-एक युवा के पास करीब एक-एक लाख रुपए का कलेक्शन था । इस दौरान जब हमने उनसे सभी बाते पूछने और जांचने के बाद हमने स्टिंग ऑपरेशन के लिए अपना कैमरा शुरू किया तो शराब के नशे में धुत युवक भागते हुई दिखाई दिए । किसी ने शराब का पेग छुपाया, किसी ने तास पत्ती तो किसी ने अपना चेहरा । 

 

PunjabKesari

 

अलवर पुलिस पर उठ रहे सवाल 
आपको बता दें कि इन जुआरियों की वजह से आसपास के लोग बहुत ज्यादा परेशान होते है, गली मोहल्ले का माहौल खराब होता है । इतना ही नहीं अगर इनको कोई रोकने की कोशिश करें तो उसके साथ ये युवक मारपीट तक कर देते हैं । इसी डर की वजह से पड़ौसियों में इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत तक नहीं हो पाती । हालांकि, ये सभी मामले अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते है, लेकिन पुलिस सिर्फ छुटभैया को पकड़ कर वाहवाही बटोरना चाहती है । ऐसे में कोतवाली थाना क्षेत्र में बेखौफ होकर रोजाना लाखो रुपयों का जुआ सट्टा खेला जाता है । अब पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस इन सटोरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं करती है ?, पुलिस इन पर लगाम लगाने में क्यों नाकाम दिखाई दे रही है ? लिहाजा पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है, कहीं इन मामले में पुलिस का हाथ तो नहीं है । बता दें कि सट्टे और जुए के चक्कर में बहुत से युवाओं का करियर बर्बाद हो जाता है । यहीं नहीं कई बार युवाओं को आत्महत्या तक करने को मजबूर होना पड़ता है । ऐसे में पुलिस प्रशासन के साथ-साथ युवाओं के माता-पिता को भी इस ओर ध्यान देना होगा । 

PunjabKesari

 

कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करते तो 100 नंबर पर शिकायत करें- सीओ सिटी 
वहीं जब सीओ सिटी नारायण सिंह से बातचीत की गई तो सीओ सिटी ने बताया हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है, अगर कोई सूचना आती है तो तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि अगर किसी गली मोहल्ले या किसी घर में भी अगर जुआ सट्टा खेलने की सूचना मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी । अगर कोतवाली थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है तो 100 नंबर पर शिकायत करें या जगह-जगह अन्य अधिकारियों के नंबर भी है । उन नंबरों पर भी है लोग शिकायत कर सकते है । साथ ही उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से सूचना के आधार पर पुलिस गश्त को बढ़ाया जाएगा, ताकि आगे ऐसी घटना न हो । 

 

PunjabKesari
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News