भरतपुर में पुलिस ने 23 गौवंश को मुक्त कराकर दो संदिग्ध गौ तस्कर गिरफ्तार किये

5/23/2023 8:22:03 PM

जयपुर, 23 मई (भाषा) राजस्थान के भरतपुर जिले के हलैना थाना पुलिस ने सोमवार देर रात एक वाहन से 23 गोवंश को मुक्त कराकर दो संदिग्ध गौ तस्करों को गिरफ्तार किया।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस दल ने सोमवार रात नाकेबंदी के दौरान हरियाणा नंबर के एक कंटेनर की तलाशी में उसमें निर्दयतापूर्वक भरे 23 गौवंश (बछडे/सांड) को मुक्त करवाकर उन्हें घड़ी सांवल दास गौशाला को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि कंटेनर में सवार तेलंगाना निवासी पतलौलू उर्फ रवीन्द्र (45) और उत्तर प्रदेश निवासी शमीम कुरैशी (28) को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि कंटेनर को जब्त करके थाने में गौ तस्करों के विरूद्ध राजस्थान गौवंश अधिनियम के तहत एक मामला पंजीबद्ध किया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising