राष्ट्रपति करें नये संसद भवन का उद्घाटन: गहलोत

Tuesday, May 23, 2023-07:20 PM (IST)

जयपुर, 23 मई (भाषा) राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा क‍ि नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा किया जाना उचित होगा।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय राष्ट्रपति ही देश के संवैधानिक प्रधान होते हैं। अतः संविधान के सम्मान, सदाचार व सदनों की मर्यादा के अनुरूप नये संसद भवन का उद्घाटन उन्हीं के द्वारा किया जाना उचित होगा।’’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट को साझा करते हुए गहलोत ने लिखा, ‘‘यदि इस प्रकार के कार्यों को भी राजनीतिक लाभ, प्रचार व श्रेय लेने की प्रवृत्ति की भेंट चढ़ाया गया तो यह वैश्विक स्तर पर देश की छवि को धूमिल करेगा।’’
राहुल ने ट्वीट किया था, ‘‘नये संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं।’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने वाले हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News